Ajit Doval

अजीत डोभाल ने जेक सुलिवन के साथ की सुरक्षित प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र पर चर्चा

विदेश

वाशिंगटन : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने यहां अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ मिलकर ‘इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी‘ (ICET) की पहली उच्चस्तरीय बैठक की. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी.

व्हाइट हाउस ने फैक्ट शीट साझा की

अजीत डोभाल (Ajit Doval) और सुलिवन के बीच की पहली बैठक के समापन के बाद व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यहां तथ्यात्मक जानकारी (फैक्ट शीट) साझा की. इसमें कहा गया है- ‘हम आपसी विश्वास और भरोसे पर आधारित एक मुक्त, सुलभ और सुरक्षित प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करेगा.’

मई 2022 में पहली बार आईसीईटी का उल्लेख हुआ था

टोक्यो में मई 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बैठक के बाद पहली बार संयुक्त बयान में आईसीईटी का उल्लेख किया गया था. इसका मकसद दोनों देशों की सरकारों, व्यवसायों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी तथा रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ाना और विस्तारित करना है.

मुक्त, सुलभ और सुरक्षित प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध

व्हाइट हाउस ने कहा- ‘अमेरिका और भारत इस बात की पुष्टि करते हैं कि प्रौद्योगिकी को डिजाइन, विकसित, शासित और उपयोग करने के तरीकों में हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों तथा सार्वभौमिक मानवाधिकारों का ध्यान रखा जाएगा. हम आपसी विश्वास और भरोसे पर आधारित एक मुक्त, सुलभ और सुरक्षित प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों तथा लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करेगा.’

अजीत डोभाल और सुलिवन प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल हुए

अजीत डोभाल (Ajit Doval) और सुलिवन अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इस उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में नेशनल एरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के प्रशासक, नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक, नेशनल स्पेस काउंसिल के कार्यकारी सचिव और विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

राजदूत, प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार, इसरो अध्यक्ष, डीआरडीओ महानिदेशक हुए शामिल

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका में भारत के राजदूत, भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष, दूरसंचार विभाग के सचिव, रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *