चतरा : जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को भाजपा की जिलास्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता ने की. इस दौरान हार-जीत की समीक्षा की गई. बैठक में अब तक के मतदान के रूझान के बाद कार्यकर्ता जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.
बैठक में सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मिलने वाले वोटों की समीक्षा की गई. सभी मंडल अध्यक्षों से फीडबैक लिया गया. कहां पार्टी मजबूत रही और कहां स्थिति कमजोर दिखी इस पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं ने चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख से अधिक मतों से बढ़त का भरोसा जताया. पार्टी मनिका, लातेहार और पांकी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के रूझानों का भी फिडबैक ले रही है.
भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष और चतरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कालीचरण सिंह भी पार्टी कार्यालय पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया. साथ ही कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की जीत सुनिश्चित है. कार्यकर्ताओं के मेहनत से यहां पार्टी का हैट्रिक जीत होगी. सभी को मतगणना का इंतजार है.
बैठक में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अक्षयवट पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, सुजीत भारती सहित सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्रों के मंडल अध्यक्ष और विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.