केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को बिहार दौरे के दौरान रोहतास जिले में कहा कि सम्राट अशोक के शौर्य को आमजनों तक पहुंचने के लिए भाजपा चलाएगी अभियान. उन्होंने जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दो अप्रैल को सासाराम में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह सम्राट अशोक जयंती समारोह में भाग लेंगे.
कार्यक्रम में आमजनों की सहभागिता रहेगी
इसी की तैयारी को लेकर वे यहां पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में आमजनों की सहभागिता रहेगी. राय ने कहा कि सम्राट अशोक ने देश को एक स्वरूप में पिरोने का कार्य किया. उन्होंने अखंड भारत का स्वरूप देश को प्रदान किया था. उनके राजपाट में लोगों के जीवन में खुशियां थी.
अशोक को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला
अशोक ने शिक्षा, चिकित्सा, पुरुषार्थ की विरासत की शुरुआत की थी, लेकिन आजादी के बाद इतिहास में इनको उचित स्थान नहीं मिला. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की.
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, एमएलसी संतोष सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, राजेश्वर राज, जवाहर प्रसाद, भाजपा नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह, बलराम मिश्र, अजय यादव, बबल कश्यप, संतोष पटेल आदि मौजूद थे.