नई दिल्ली : उगते सूरज के राज्य यानि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सूरज प्रचंड रोशनी के साथ खिला है. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने इकतरफा जीत हासिल करते हुए 46 सीटों पर कब्जा किया. मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में भाजपा ने राज्य में बेहद शानदार प्रदर्शन किया.
राज्य की बची 14 सीटों में से नेशनल पीपुल्स पार्टी के खाते में 05 सीटें गईं जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 03 सीट जीत पाई, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) को 02 सीट मिलीं. वहीं 19 सीटों पर चुनाव लड़ी रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 01 सीट पर ही संतोष करना पड़ा है. तीन सीट निर्दलीयों के खाते में गई है.