रामगढ़ : लोकसभा चुनाव में हजारीबाग के उम्मीदवार मनीष जायसवाल को बड़ी जीत दिलानी है. इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. भाजपा का हर कार्यकर्ता ईमानदारी से काम कर रहा है, जिसका नतीजा भी दिखेगा. यह बात सोमवार को रामगढ़ के होटल में पार्टी की बैठक में कांके विधायक समरीलाल ने कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ स्तर तक अपना कमेटी बनाकर काम कर रही है. रामगढ़ विधानसभा भाजपा का मजबूत क्षेत्र है, इसीलिए आज बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ बात की जा रही है. संगठनात्मक बैठक में विधायक समरीलाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार को छह लाख वोट से जीताने की तैयारी चल रही है.
इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी कड़ी टिप्पणी की और कहा कि रामलीला मैदान में बेमेल गठबंधन के लोग इकट्ठे हुए हैं. उन लोगों ने पहले ही देश को बहुत लूटा है. अब उस लूट के पैसे का हिसाब हो रहा है. जब कानून ने शिकंजा कसा तो सारे चोर लुटेरे इकट्ठा होकर बिलबाला रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता और संचालन रंजीत पाण्डे ने किया.