Ramgarh

रामगढ़ में बोले सुदेश महतो- राज्य की नयी दिशा तय करेगा चुनाव

रामगढ़

Ramgarh : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव यहां के लिए ही सीमित नहीं है. यह चुनाव इतना महत्वपूर्ण है कि इसका रिजल्ट इस राज्य की नयी दिशा तय करेगा. यह चुनाव हेमंत सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, झूठ और वादाखिलाफी के मुद्दे पर हम लड़ेंगे. सुदेश महतो शनिवार को रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी के नामांकन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के वर्तमान हालात ठीक नहीं है.

सरकार ने जितने वादे किए वे सारे झूठे निकले

सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जितने वादे किए वे सारे झूठे निकले. सरकार में भ्रष्टाचार का आलम सर चढ़कर बोल रहा है. लूट हर स्तर पर है और जिम्मेदार व्यक्ति का झूठ भी पकड़ा गया है. हेमंत सोरेन की सरकार ने इस राज्य के विकास की संभावना को काफी पीछे धकेल दिया है.

जनता सरकार के करतूतों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी

Ramgarh : रामगढ़ की जनता अपना वोट डालकर राज्य सरकार के करतूतों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के किसान, नौजवान, छात्र लगातार ठगे गए हैं. महिला सुरक्षा का आलम यह है कि पूरे देश में महिला उत्पीड़न का सबसे ज्यादा मामला झारखंड से सामने आया है. यह सरकार छात्रों युवाओं और महिलाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.

रामगढ़ प्रशासन की भूमिका संदिग्ध, नियमानुसार कार्य करें अधिकारी

Ramgarh : एक सवाल के जवाब में सुदेश महतो ने यह भी कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ भी काम कर रहा है. उन्हें ऐसी कई सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हर सरकारी अधिकारी वही काम करें जो नियमसंगत हो. सुदेश महतो ने चूल्हा प्रमुख मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस की सोच और उनकी मानसिकता काफी ओछी है. तीन साल पहले कांग्रेस रामगढ़ विधानसभा का चुनाव तो जीत गई लेकिन उनके कार्यकर्ता और नेता आम जनता से दूर हो गए.

उपचुनाव में एनडीए की उम्मीदवार की जीत तय : सीपी सिंह

Ramgarh : भाजपा के दिग्गज नेता सीपी सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी दमखम के साथ उतरी हैं. उनकी जीत रामगढ़ की जनता तय कर चुकी है. नामांकन जुलूस में कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपाई जय श्री राम और हर हर महादेव का नारा हर जगह लगाएंगे. यह नारा अगर हम भारत में नहीं लगा पाएंगे तो क्या पाकिस्तान में जाकर लगाएंगे. उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा और आजसू ने अलग अलग होकर चुनाव लड़ा था. जिसका फायदा कांग्रेस को हुआ था. अब हम एक साथ एक मंच पर हैं और इस बार जीत सुनिश्चित है.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य रहे मौजूद

मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, कांके विधायक समरी लाल, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक मनोज यादव, सिमरिया विधायक किशुन दास, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, रंजीत पांडे, प्रकाश मिश्रा, नारायण चंद्र भौमिक, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *