Bihar

बिहार : गंगा नदी पर भरभरा कर गिरा 1750 करोड़ से बन रहा पुल

बिहार

बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज- अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया. निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया. अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर गिर गया है, जो लगभग 100 मीटर का हिस्सा होगा. हालांकि, पुल के स्ट्रक्चर गिरने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है. इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ेगा

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा स्ट्रक्चर गिर गया है, जो लगभग 200 मीटर का हिस्सा होगा. घटना रविवार शाम की है. वहीं इस घटना के बाद बिहार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अब और भी विलंब हो गया है. हालांकि, पुल के स्ट्रक्चर गिरने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है. इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

पिछले साल 100 मीटर हिस्सा गिरा था, जांच भी हुई थी

इस निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर पिछले साल भी नदी में गिर गया था. तीन पिलरों के 36 स्लैब यानी करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर ढह गया था. रात में काम बंद था, इसलिए जनहानि नहीं हुई थी. उस समय पुल निगम के एमडी के साथ एक टीम ने वहां जाकर जांच भी की थी.

सीएम  नीतीश ने आठ साल पहले रखी थी आधारशिला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को खगड़िया जिले के परबत्ता में पुल निर्माण की आधारशिला रखी थी. इसके बाद 9 मार्च 2015 को पुल निर्माण का काम शुरू हुआ था. पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *