बिहार विधानमंडल के चौथे दिन गुरुवार को विपक्षी भाजपा सदस्यों ने विधानसभा में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया. भाजपा सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा विधायकों ने सदन में कुर्सियां पटकीं. इसके बाद कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया. सदन के बाहर भी भाजपा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों की हत्या की गयी है. अपमानित किया जा रहा है. फिर भी तेजस्वी यादव चार्टर्ड प्लेन में बैठकर उनके साथ केक खा रहे हैं. यह शर्म की बात है.
भाजपा के विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा शुरू किया
दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी लोगों की पिटाई, बेरोजगारी, पलायन को लेकर हंगामा किया. इसके साथ वे माले के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं. भाजपा विधायक सदन में आसन के समीप आकर हंगामा करने लगे. इस दौरान माले और भाजपा विधायकों में आरोप-प्रत्यारोप भी होता रहा.
नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
भाजपा की ओर से नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इतना ही नहीं भाजपा की तरफ से रिपोर्ट्स टेबल को पलट दिया गया. इसके बाद मार्शल वेल में पहुंचे और रिपोर्टर्स टेबल को ठीक किया. इस पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने भाजपा विधायकों को चेतावनी दी. विपक्ष ने सदन का वॉक आउट कर दिया.
स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई गए थे तेजस्वी यादव
उल्लेखनीय है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई गए हुए थे. तेजस्वी जिस दिन चेन्नई में थे उसी दिन तमिलनाडु एक कुछ इलाकों में हिंदी भाषियों पर हमले की खबर आई. मार खाने वाले बिहार मूल के लोग बताए जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा सवाल कर रही है कि स्टालिन का जन्मदिन मनाने चेन्नई जाने वाले तेजस्वी ने वहां बिहारियों की सुरक्षा पर क्यों नहीं सवाल उठाया.