रांची : दिल्ली प्रोविंस के डॉन बोस्को धर्म समाज के उपयाजक राजेश डुंगडुंग का पुरोहिताभिषेक ख्रीस्त ज्योति पारिश अघरमा में धूमधाम से संपन्न हुआ. पुरोहिताभिषेक की धर्मविधि डाल्टनगंज के नव नियुक्त बिशप थिओडोर मस्करेन्हास ने संपन्न की. जिन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि पुरोहित का जीवन ईश्वर के द्वारा लोगों की सेवा करने के लिए होता है. इसलिए एक पुरोहित को अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए उनकी सेवा करने के लिए बनना है.
मिस्सा की शुरूआत में पल्ली पुरोहित फादर लीनो ने सभी मेहमानों एवं विश्वासियों का स्वागत किया और उपयाजक की जीवनी पढ़ी गई.
इस मौके पर धर्मसमाज के प्रोविशियल फादर डेविस एस डी बी, वाइस प्रोविंशियल, अन्य फादर गण, सिस्टर गण, और पारीश के विश्वासी गण उपस्थित थे.