RJD Vijay Yadav

RJD : राजद कार्यालय में विजय यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

राँची

रांची : राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विजय यादव (Vijay Yadav) के निधन से पार्टी में शोक व्याप्त है. उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को झारखंड प्रदेश राजद मुख्यालय में लाया गया. यहां राजद के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.

विजय यादव पार्टी के समर्पित नेता थे : रंजन कुमार यादव

राजद (RJD )युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव (Ranjan Kumar Yadav) ने कहा कि विजय यादव पार्टी के समर्पित नेता थे. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नीति सिद्धांतों पर चलने का उन्होंने काम किया था. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.

विजय यादव की बिहार में भी थी पहचान

उल्लेखनीय है कि विजय यादव पार्टी के सबसे पुराने नेता थे और झारखंड (Jharkhand) ही नहीं बल्कि बिहार (Bihar) में भी उनकी अलग पहचान थी. वे यहां लालू रथ के सारथी थे. विजय यादव का निधन मंगलवार को सीएमसी वेल्लोर में इलाज के दौरान हो गया था.

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

RJD : श्रद्धांजलि देने वालों में राजद‌ के वरिष्ठ नेता सुभाष प्रसाद यादव, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार, युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव, प्रवक्ता मंतोष यादव, महिला मोर्चा अध्यक्षा रानी कुमारी, प्रवक्ता अनिता यादव, गौरी शंकर यादव, सिंटू यादव, इरफान अंसारी, मदन यादव, कमलेश यादव, अजय यादव, धर्मेंद्र सिंह, सुबोध पासवान, समीर सिंह, विनोद सिंह, गायत्री देवी, शौकत अंसारी, निसार अंसारी, ओम प्रकाश यादव, अफरोज आलम, शैलेन्द्र शर्मा, शालिग्राम पांडे समेत सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे. यह जानकारी मंतोष यादव प्रवक्ता युवा राजद झारखंड प्रदेश ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *