Ajay Rai

ट्रांसमिशन जोन 4 के जीएम की निरंकुशता के कारण कर्मचारियों के सामने रोटी के लाले : अजय राय

राँची

रांची : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा है कि मेदिनीनगर संचरण जोन 4 के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियन्ता बसंत रुंडा के तानाशाही और निरंकुशता के कारण सैकड़ों मानव दिवस कर्मियों के घर खाने के लाले पड़े हैं, स्कूल फीस नही भरे जाने से उनको स्कूल जाने से वंचित किया जा रहा है. आज एक ज्ञापन के माध्यम से झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के.के वर्मा को दिया है और इस पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है.

संचरण जोन-4 में एजेंसी के कर्मचारियों की दशा बद से बदतर

अजय राय ने अपने ज्ञापन में कहा है कि संचरण जोन-4 में एजेंसी के कर्मचारियों की दशा बद से बदतर बनी हुई है. आखिर लोग भूखे पेट बांधकर कितने दिनों तक कार्य करते रहेंगे. जनवरी माह के उपरांत आज 3 माह बीत गए किसी के बच्चे का फीस बकाया है, तो किसी का इलाज पैसे के अभाव में रुका हुआ है और आखिर कब तक यह दशा बनी रहेगी. इसका भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है.

एजेंसी स्पष्ट कहता है- आपका सिर्फ तीन माह का भुगतान बकाया है

एजेंसी गितराज प्राइवेट लिमिटेड से भुगतान मांगने पर वह स्पष्ट कहता है,आपका सिर्फ 3 माह का भुगतान बकाया है जबकि जीएम साहब ने मुझे 6 माह से ऊपर का बकाया भुगतान नहीं किया है, वहीं जीएम या अन्य वरीय पदाधिकारी से भुगतान के लिए निवेदन करने पर या तो वह हटा देने या स्थानांतरण कर देने की धमकी देते रहते हैं.

संघ के पास अब आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं

अजय राय ने कहा कि संघ के पास अब आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता बचा नहीं है. अगर एक  सप्ताह के भीतर संचरण जौन-4 में भुगतान नहीं होता है, तो संघ बाध्य होकर आंदोलन के लिए स्वतंत्र होगा जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की ही होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *