Coal India

कोल इंडिया लिमिटेड को मिला प्रतिष्ठित एचआर पुरस्कार

राँची

रांची :  भारतीय महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड को समावेशी कार्यस्थल के लिए वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित आईआईएसडब्ल्यूबीएमडेव उलरीच एचआर एक्सीलेंस (IISWBM Dave Ulrich HR Excellence) पुरस्कार से कोलकाता में सम्मानित किया गया.

विनय रंजन ने पुरस्कार ग्रहण किया

निदेशक (कार्मिक एवं औ.सं), सीआईएल विनय रंजन ने कोल इंडिया के तरफ से यह पुरस्कार ग्रहण किया. यह पुरस्कार कोलकाता में हो रहे एचआर कॉन्फ्रेंस में दिया गया. कोल इंडिया लिमिटेड को यह पुरस्कार व्यावसायिक सफलता में समावेशीता को महत्त्व देने के लिए दिया गया.

पुरस्कार दर्शाता है विविधता को बढ़ावा देने का

यह पुरस्कार कोल इंडिया के विविधता को बढ़ावा देने को दर्शाता है. साथ ही साथ सफल मानव संसाधान नीति को भी रेखांकित करता है. कोल इंडिया लिमिटेड हमेशा से विविधता और समावेशिता को अपने कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग मानता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *