palu cricket tournament

पालु क्रिकेट टूर्नामेंट में बरकाकाना की टीम बना चैंपियन,शास्त्री चौक ओरमांझी को 17 रनों से हराया

खेल

राँची : ओरमांझी-ओरमांझी- ओरमांझी के पालु मैदान में खेले जा रहे 6 दिवसीय भगवान बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट पालु का फाइनल मैच शुक्रवार को बड़का काना और  लाल बहादुर शास्त्री चौक ओरमांझी के बीच खेला गया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो भाजपा की महिला नेत्री आरती कुजूर टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक सह युवा दस्तक के अध्यक्ष आशीष साहू शामिल हुए. टूर्नामेंट का उद्घाटन अतिथियों से परिचय प्राप्त कर व बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

संदीप मैन ऑफ द मैच व सागर प्रसाद को टूर्नामेंट ऑफ द सीरीज का मिला खिताब

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शास्त्री चौक टीम ने  टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़का काना की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 115 रन बनायें. जिसके जवाब में दूसरी पारी में खेलने उतरी शास्त्री चौक औरमांझी की टीम 12 ओवर में महज 98 रन ही सिमट गई. इस तरह बड़का काना की टीम फाइनल मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी टीम शास्त्री क्लब को 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट का चैंपियन बना. मैच की समाप्ति पर बड़का काना टीम के जिन्होंने 24 बोल में 42 रन अपने टीम के लिए जोड़ने वाले खिलाड़ी संदीप कुमार को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच व बड़का काना टीम की ओर से पूरे टूर्नामेंट में 102 रन बनाने और 11 विकेट लेने वाले खिलाड़ी सागर प्रसाद को मैन ऑफ़ द सीरीज के किताब से नवाजा गया. वही विजेता टीम बड़का काना को आयोजन समिति द्वारा 21 हजार रुपये नगद व बड़ा ट्रॉफी और उपविजेता टीम शास्त्री चौक ओरमांझी को 21 हजार रुपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. वही टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक आशीष साहू ने बरकाकाना टीम के सागर प्रसाद व ब्लाक चौक के अमित गिरी के शानदार प्रदर्शन देखकर 11-11 सो रुपए प्रोत्साहन राशि देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं

टूर्नामेंट के समापन से पूर्व मुख्य अतिथि आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है वही खिलाड़ियों से कहा कि ईमानदारी से क्रिकेट खेल झारखंड के नाम रोशन करें. वहीं मुख्य संरक्षक आशीष साहू ने कहा कि खेल के लिए जज्बा और जुनून जरूरी है आप लोग बेहतर प्रदर्शन कर महेंद्र सिंह धोनी जैसा झारखंड का नाम रोशन करें.

इस अवसर पर मुख्य रूप इनका रहा योगदान

इस अवसर पर मुख्य रूप से चुटुपालु पंचायत के उप मुखिया राज किशोर साहू, राज किशोर साहू, मंजू लता सहित अनेको गणमान्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष योगेंद्र साहू सचिव सतीश साहू कोषाध्यक्ष सुरेंद्र करमाली संतोष करमाली उमेश कुमार साहू सहित समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *