Randhir Singh

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रणधीर सिंह का निधन, बोकारो में ली अंतिम सांस

खेल झारखण्ड बोकारो राँची

रांची : पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रणधीर सिंह का बोकारो में कल निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. रणधीर सिंह ने 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पहला क्रिकेट मैच खेला था. यह खेल अहमदाबाद में हुआ था. इसके बाद 1983 में दूसरा और आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. यह मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

बिहार रणजी टीम के कप्तान थे रणधीर सिंह

एकीकृत बिहार में रणजी के कप्तान भी थे रणधीर सिंह. तेज गेंदबाद रहे रणधीर सिंह ने 1978 से 1989 के बीच 65 फर्स्ट क्लास मैच खेले. जिनमे उन्होंने 146 विकेट हासिल किये थे. गौरतलब है रणधीर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय खेल में गार्डन ग्रीनीज को आउट किया था. रणधीर सिंह के निधन पर लोगों ने शोक प्रकट किया है. इनमें प्रदीप खन्ना, अनवर मुस्तफा, अविनाश कुमार, संजीव सिन्हा व अन्य शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *