बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना- कहा, झारखंड को बिचौलियों ने किया बदनाम

राँची

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को एक के बाद एक किये गये तीन ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और दूसरे राज्यों में झारखंड की बन रही छवि और झारखंड की शराब नीति पर हुए घोटाले को लेकर निशाना साधा है.

पंकज मिश्रा की तबीयत खराब, बेहतर इलाज मुहैया कराएं 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साहिबगंज 1000 करोड़ खनन घोटाले के प्रमुख आरोपी पंकज मिश्रा की तबीयत खराब होने की खबर है. कैदी के रूप में उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. उनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री हेमंत से अनुरोध है कि वे यूज एंड थ्रो मत करें. पंकज को यूं ही उसके हाल पर भगवान भरोसे मत छोड़िये. पंकज को बेहतर इलाज मुहैया कराने का इंतजाम कराइये.

मध्यप्रदेश के दौरे पर कई बार लोगों झारखंड के संदर्भ में सवाल पूछे

बाबूलाल मरांडी ने दूसरे राज्यों में बन रही झारखंड की छवि की चर्चा करते हुए ट्वीट किया, पिछले दिनों जब मैं मध्यप्रदेश के दौरे पर था, तब कई बार लोगों के झारखंड के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों पर असहज हो गया. पत्रकार बंधुओं के साथ आम लोग भी जब मिल रहे थे तो उनका एक ही प्रश्न था, झारखंड में क्या हो रहा है? हेमंत सोरेन भी इस महालूट में शामिल हैं क्या? उनकी भी गिरफ्तारी होगी?

झारखंडी होने के नाते मन बहुत तकलीफ से भर जाता है

मैं उनसे इतना ही कहता था कि झारखंड को लुटेरों ने लूटा है, लेकिन सबका हिसाब हो रहा है. कुछ का बाकी है जो आने वाले दिनों में होगा. एक झारखंडी होने के नाते मन बहुत तकलीफ से भर जाता है कि देश में हमारे राज्य की छवि को कुछ बेईमान अफ़सरों, दलालों- बिचौलियों और साहब के गिरोह ने बदनाम कर दिया है. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की शराब नीति पर भी निशाना साधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *