रांची : मनी लांड्रिंग (Money Laundering) की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) गुरुवार को ईडी (ED) की विशेष कोर्ट में पेश हुईं. उन्होंने अदालत के समक्ष सशरीर हाजिरी लगायी. अब कोर्ट ने उन्हें अगली तारीख पर हाजिर होने का निर्देश दिया है. फिलहाल, अगली तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
पूजा सिंघल पर अवैध कमाई व मनी लांड्रिंग करने का है आरोप
उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल (Pooja Singhal) पर खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने और मनी लांड्रिंग करने का आरोप है. वह फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर है. गुरुवार को उसे पुलिस पेपर सौंप दिया जाएगा. इसके बाद अब चार्जफ्रेम की प्रक्रिया की जा सकती है.
पूजा सिंघल के ठिकाने पर ईडी ने की थी छापेमारी
उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के ठिकाने पर ईडी ने पांच मई, 2022 छापेमारी की थी. पूजा सिंघल के सहयोगी सीए सुमन कुमार के पास से कुल 19 करोड़ बरामद हुए थे. इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल से पूछताछ की और बाद में उन्हें 11 मई, 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.