Babulal Marandi

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर बोला बड़ा हमला, वीडियो क्लिप जारी कर प्रधान सचिव को कटघरे में खड़ा किया

राँची

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला. वीडियो क्लिप जारी करते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण एक्का को कटघरे में खड़ा किया. बाबूलाल रविवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

प्रधान सचिव का वीडियो क्लिप हमारे संज्ञान में लाया गया

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि ये झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जो गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के भी प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के काले कारनामों एवं महालूट का एक छोटा सा वीडियो क्लिप हमारे संज्ञान में लाया गया है. यह वीडियो देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि झारखंड में सरकार कैसे चल रही है और कौन लोग चला रहे हैं?

एक्का साहब जिस तरह फाइलें निपटा रहे, लज्जा आएगी

बाबूलाल ने कहा कि ये पिछले दिनों ईडी के छापे के बाद चर्चा में आये सत्ता के एक मशहूर दलाल विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक के निकट के कार्यालय का वीडियो है. एक्का साहब वहां सरकारी फाइलें जिस तरह निपटा रहे हैं, इसे देखकर किसी भी आदमी को लज्जा आएगी.

महिला जो फाइलें साइन करा रही, सरकार की कर्मचारी नहीं

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि जो महिला बगल में खड़े होकर ये फाइलें साइन करा रही हैं वो झारखंड सरकार की कर्मचारी नहीं, बल्कि दलाल विशाल चौधरी की प्राइवेट कर्मचारी है. बगल में जिसकी आवाज आ रही है वो विशाल चौधरी की आवाज बतायी जा रही है. विशाल किसी को फोन लगाकर पैसे के बारे में पूछ रहा है.

ऐसे कई और दलाल, अफसर जो पैसे लेकर निपटा रहे फाइल

उन्होंने कहा कि एक्का और विशाल अकेले नहीं है. ऐसे कई और दलाल, अफसर एवं सत्ताधारी लोग हैं जो मिल बैठकर टेंडर, ट्रांसफर आदि की फाइल पैसे लेकर अपने घरों से निपटा रहे हैं. इसकी विस्तृत जांच होगी तो इस सरकार और उसके अधिकारियों की हैरान करने वाली जानकारियां सामने आएंगी.

एक्का पर एफआईआर दर्ज करा जेल भिजवायें मुख्यमंत्री

मरांडी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इस गंभीर अपराध के लिए राजीव अरुण एक्का पर तुरंत एफआईआर दर्ज करा कर उन्हें जेल भिजवायें. उन्हें पद से हटायें, भ्रष्टाचार विरोधी कानून में इनपर कार्रवाई करें. एक्का गृह विभाग जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील विभाग के भी प्रधान सचिव हैं. इसलिए राज्य की पुलिस इसकी जांच और कार्रवाई कैसे कर सकती है? इसलिए मुख्यमंत्री इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश जारी करें.

वीडियो की सीडी के साथ राज्यपाल से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

मरांडी ने कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल इस वीडियो की सीडी के साथ राज्यपाल से मिलकर अनुरोध पत्र सौंप कर मांग करेगा कि इस बेहद महत्वपूर्ण मामले में विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच के लिये सीबीआई को सौंपने के लिए राज्य सरकार को भेजें. मामले में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रवर्तन विभाग से भी मिलकर वीडियो की कॉपी के साथ ज्ञापन सौंपेगा और इस मामले में वसूली से हुए मनी लांड्रिंग की भी विस्तृत जांच की मांग करने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *