Ranchi police

होली और शब-ए-बारात को लेकर रांची पुलिस सतर्क

राँची

रांची : रांची पुलिस होली और शब ए बरात को लेकर अलर्ट है. होली पर्व पर रांची में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार शांति समिति की बैठक थाने स्तर पर हो रही है. होली में नशा कर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने खासकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिया है. साथ ही अपने- अपने क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. किसी भी तरह के घटना होने पर कंट्रोल रूम और वरीय अधिकारियों को सूचना देने को कहा गया है.

भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील

एसएसपी ने जहां लोगो से होली भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है. साथ ही नशा कर हुडदंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है. होली पर्व को देखते हुए रांची में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है.

ब्रेथ एनालाइजर से जांच अभियान

शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों में शनिवार देर रात तक ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक के खिलाफ न्यायालय में संशोधित मोटर यान अधिनियम 2019 की धारा 185 के तहत अभियोजन की कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *