बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता, महोत्सव आयोजन पर उठाए सवाल
रांची, 2 अगस्त । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन की सेहत को लेकर चिंता जताई है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह बातें कही।
मरांडी ने लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं दिल्ली में रहकर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। मरांडी ने राज्यभर में शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हो रही प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों की सराहना की।
सरकारी आयोजन पर सवाल
इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राज्यभर में लोग दुआ कर रहे हैं, उसी समय जन सूचना विभाग झारखंड और अन्य शहरों में भव्य महोत्सव की तैयारियों में जुटा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या शिबू सोरेन के पूरी तरह स्वस्थ होने तक यह आयोजन सादगी से नहीं किया जा सकता था?
“मिशन और कमीशन” पर कटाक्ष
मरांडी ने अपने पोस्ट में यह भी आशंका जताई कि इस आयोजन के पीछे कहीं “मिशन और कमीशन” की मंशा तो नहीं छुपी है। उन्होंने अंत में लिखा कि उनकी भी यही कामना है कि शिबू सोरेन जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें।
