बाबूलाल की नीतीश को सलाह- राजनीति में मन नहीं लग रहा, तो संन्यास ले लें

दुमका

दुमका :  बाबूलाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दवारा विपक्षी एकता की कोशिश पर तंज कसते हुए  राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे डाली है. बाबूलाल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि वे भ्रष्टाचारियों को एकत्रित करने में लगे हैं, अगर मन नहीं लग रहा है, तो राजनीति से संन्यास से ले लें.

नीतीश कुमार का काफी सम्मान करता हूं, पर निर्णयों से हैरान

दुमका परिसदन में बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं नीतीश कुमार का काफी सम्मान करता हूं. उन पर न तो परिवारवाद और न ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इसके बावजूद मुझे हैरानी इस बात की है कि वे भ्रष्टाचारियों को एकत्रित करने में लगे हैं. आखिर उनकी क्या मजबूरी है, क्या कमजोरी है, समझ में नहीं आता.

विपक्षी एकता पर कहा- सभी भ्रष्टाचार से घिरे, परिवारवाद हावी

बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी एकता की कोशिश पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सभी दल भ्रष्टाचार से घिरे हुए हैं. इन पर परिवारवाद हावी है. करप्शन करने और पूर्व में किये गए भ्रष्टाचार से बचने के लिए ये एकत्रित हो रहे हैं, लेकिन जनता इनकी सच्चाई जानती है.

जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ

जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है. प्रधानमंत्री ने नौ वर्षों के शासनकाल में जिस तरह से जनता की सेवा की है. देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है, इससे पूरे भारतवासी काफी खुश हैं. वे दूसरे दलों के झांसे में नहीं आने वाले हैं.

पश्चिम बंगाल में कोई भी चुनाव बिना हिंसा के नहीं हो रहा

बाबूलाल मरांडी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. ममता बनर्जी किस मुंह से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर विपक्षी दलों की एकजुटता में अपने को शामिल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई भी चुनाव बिना हिंसा के नहीं हो रहा है. हर जगह तृणमूल के खिलाफ कैंडिडेट को खड़ा होने नहीं दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *