दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 44वें स्थापना दिवस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) और झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (Rajya Sabha MP Shibu Soren) हेलीकॉप्टर से दुमका एयरपोर्ट पहुंचे. दुमका के खिजुरिया स्थित आवास पर गुरुवार को पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान इनकी समस्याओं के निदान को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है. मेरी हमेशा कोशिश होती है कि जनता से मुलाकात और सीधा संवाद कर उनकी परेशानियों को समझें, ताकि उसके निराकरण की दिशा में पहल की जा सके.
मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा- समस्याएं दूर की जाएँगी
मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपने यहां जो समस्याएं रखी हैं, उसके शीघ्र निराकरण की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. लोगों ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है.
दुमका हवाई अड्डे पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इससे पहले दुमका हवाई अड्डा पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के 44वें स्थापना दिवस को लेकर झंडे व होर्डिंग्स से पूरे शहर को सजाया गया है. रैली दुमका के एसपी कॉलेज मैदान से रैली निकली और गांधी मैदान पहुंचने के बाद देर शाम सभा का शुभारंभ हुआ.
धूमधाम से मन रहा झामुमो का स्थापना समारोह
झामुमो का यह राजनीतिक आयोजन पिछले दो वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की वजह से बेहद सीमित दायरे में जिलास्तर पर आयोजित हुआ था. इस बार स्थिति सामान्य है. लिहाजा कार्यक्रम काफी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है.