social media

अयोध्या के राम मंदिर के लिए बनाया गया ये ताला, जानें इसकी खासियत

धर्म राष्ट्रीय

Ram Mandir Tala: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अलीगढ़ के एक कारीगर ने 4 क्विंटल का ताला बनाया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. बताया जा रहा है कि इसे बनाने में 2 लाख रुपये खर्च हुए हैं. अलीगढ़ के दंपती सत्य प्रकाश शर्मा और रुक्मिणी देवी ने चार क्विंटल का ताला बनाया है, इस ताले को वे अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को भेंट करेंगे. श्रीराम भक्त और ताला बनाने वाले कारीगर शर्मा ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला है. इस ताले को वह इस साल के अंत में मंदिर प्रबंधन को उपहार में देंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में भक्त कुछ न कुछ उपहार दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि इस ताले का उपयोग कहां कर सकते हैं. अगले साल जनवरी में श्रीराम मंदिर के द्वार खुलने की उम्मीद है.

21, 22 और 23 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह संभव
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट अगले साल 21, 22 और 23 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित करेगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जायेगा.

ताला की खासियत
-400 किलो का है ताला
-10 फीट ऊंचा
-4.5 फीट चौड़ा
-9.5 इंच मोटा
-04 फीट लंबी है चाबी
-02 लाख लागत

छह महीने की मेहनत से बनाया 400 किलो का ताला
जीटी रोड किनारे ज्वालापुरी में रहने वाले सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी शर्मा ने मिलकर ये 400 किलो का ताला तैयार किया है. इसकी चाबी 30 किलो की है. इससे पहले भी ऑर्डर पर 300 किलो का ताला ये बना चुके हैं. आपको बता दें कि अलीगढ़ की पहचान ताले से है और सत्य प्रकाश शर्मा ताला बनाने का हुनर रखते हैं. वही, अब उनकी इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए ताला गिफ्ट करें. बुजुर्ग दंपति पिछले छह महीने से इस ताले के निर्माण में लगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *