झारखंड की सात वर्षीय आशाइन जुरिएल ने कराटे में दो पदक जीते

खेल झारखण्ड

रांची : झारखंड की सात वर्षीय खिलाड़ी आशाइन जुरिएल मिंज ने कराटे में दो पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए रविवार का दिन खास रहा.

जुरिएल ने कुमिते में रजत और काता में कांस्य पदक जीते

झारखंड की खिलाड़ी आशाइन जुरिएल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सात वर्ष आयु वर्ग के कुमिते में रजत और काता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. आशाइन ने कुमिते में श्रीलंका के खिलाड़ी को सेमीफाइनल राउंड में छह अंक के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

फाइनल राउंड में बांग्लादेश के खिलाड़ी से एक अंक के अंतर से हार

हालांकि फाइनल राउंड में बांग्लादेश के खिलाड़ी से एक अंक के अंतर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा आशाइन ने काता में कांस्य पदक जीता है. मौके पर विश्व कराटे संघ के तकनीकी आयोग के सदस्य भरत शर्मा ने रजत पदक पहनाकर आशाइन को सम्मानित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *