रांची : आरटीसीए के तत्वावधान में चल रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज गोलचक्कर मैदान में बारीक सीसी की टीम ने होचर स्पोटिंग को 4 विकेट से पराजित किया. होचर स्पोटिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में 230 रन बनाए. इसमें अनुज ने 56, अमित ने 52, रोहित ने 22, कृष्णा ने 20 और रवि ने 23 रनों का योगदान किया. रोहित, अकरम और साकिर को दो- दो विकेट मिले, जबकि विनय ने 38 रन देकर चार विकेट लिए. जवाबी पारी में बारीक सीसी की टीम 32.2 ओवर में विकेट पर 234 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जीशान ने 31, आदित्य ने 42, साकिर ने 45 और सावन ने 32 रनों का योगदान किया. अनुज ने तीन और रवि ने दो विकेट लिए.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : गैलेक्सी सीसी को पूरे अंक
रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज गैलेक्सी सीसी ए ने प्रभात स्पोर्टिंग को 53 रनों से हराया. गैलेक्सी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट पर 243 रन बनाया. जिसमें अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने शानदार शतकीय पारी खेली. उनके अलावा अनवर शाहिद ने 74 रन टीम के लिए जोड़े. जवाबी पारी में प्रभात स्पोर्टिंग की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट पर 190 रन ही जुटा सकी. जिसमें विवेक पीडी ने 44 और मुदस्सीर हसन ने 37 रनों का योगदान किया.