रांची : कांके रोड स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के कम्युनिटी हॉल में गुरूवार से आरंभ हुए अपना बाजार एग्जीबिशन का उद्घाटन चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने किया. उन्होंने आयोजनकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि महिला उद्यमियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह प्रयास सराहनीय है. कई बार यह देखा जाता है कि प्रतिभावान होने के बावजूद महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को मार्केट नहीं मिल पाता है. इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए एक बेहतर मार्केट तो उपलब्ध होता ही है, कुटीर उद्योग को भी बढावा मिलता है.
आयोजनकर्ता राधा ड्रोलिया ने अवगत कराया कि पिछले वर्ष की सफलता को देखते हुए पुनः इस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है. एग्जीबिशन में हैंडमेड थैला, खाद्य सामग्री, मिलेट्स, भगवान के वस्त्र, राखी, खिलौने, स्टेशनरी, हैंडमेड स्नैक्स, कुर्ती, हैंडमेड पेंटिंग, नाइटशूट, साडी, फैब्रिक्स सहित महिलाओं को पसंद आनेवाले अन्य कई तरह के आकर्षक उत्पादों के स्टॉल महिलाओं के द्वारा ही लगाये गये हैं.