रांची विश्वविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक विभाग की वार्षिक बैठक संपन्न, बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया 

यूटिलिटी

इस सत्र में बैटमिंटन, योगा और टीटी के टूर्नामेंट होंगे

खेल एवं सांस्कृतिक विभाग के कैलेंडर की घोषणा

रांची : रांची विश्वविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक विभाग सत्र 2024-25 की वार्षिक बैठक आज शुक्रवार को मैनेजमेंट स्टडीज हाल में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने की. सबसे पहले डीएसडब्ल्यू (छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष) डॉ सुदेश साहू ने कुलपति महोदय को बुके देकर स्वागत किया. मंच का संचालन डॉ राजेश कुमार गुप्ता (स्पोर्ट्स कॉडिनेटर)ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुल सचिव डॉ विनोद नारायण ने किया. डीएसडब्ल्यू ने 2024 सत्र की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इस वर्ष खेलकूद में 14 स्पर्धाओं के अंतर कॉलेज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि 12 खेलों का चयन परीक्षण होगा. इस वर्ष  बैडमिंटन योग और टेबल टेनिस के स्पर्धा अंतर कॉलेज प्रतियोगिता के तहत होंगे बाकी 12 खेल (हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, बॉलीबाल, एथलेटिक्स, कब्ब्डी, अर्चरी, खोखो) की स्पर्धाएं होंगे.

जो पिछले साल संपन्न हुआ था. इस साल खेल एवं सांस्कृतिक विभाग के भी कई निर्णय लिए गए. इसके अलावा खिलाड़ियों के कोचिंग कैंप और सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूपरेखा भी तैयार किया गया. इस अवसर पर रांची विवि. कुलपति के अतिरिक्त कुल सचिव डॉ विनोद नारायण, डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू,  पॉक्टर डॉ. मुकुंद मेहता एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. विकास कुमार, सीसीडीसी प्रकाश झा, उप निदेशक स्मृति सिंह सहित कई कॉलेज के प्रिंसिपल तथा प्रतिनिधि कई विभाग अध्यक्ष सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

खेलकूद में इस वर्ष से चयन प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए विभाग की ओर से 15,000 टोकन मनी के रूप में दिया जाएगा.  पहले10,000 इसके लिए आवंटित किया जाता था. कुलपति ने कहा कि इस वर्ष से कई खेलों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा तथा इसके लिए कमेटी भी बनाई जाएगी. खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा प्रयासरत है. खेलकूद सत्र की शुरूआत सितंबर के प्रथम सप्ताह से होगी. रांची विश्वविद्यालय 22 सदस्यीय स्टैंडनिंग कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें कुलपति चेयरमैन तथा डीएसडब्ल्यू सचिव होंगे. इस वर्ष चासंलर ट्रॉफी का भी आयोजन होगा. सांस्कृतिक विभाग ने इस वर्ष कुल 14 स्पर्धाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *