देश में भय और नफरत का बनाया जा रहा है वातावरण : कालीचरण मुंडा

खूँटी

खूंटी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को कांग्रेस के खूंटी जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में खूंटी में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. भारी बारिश के बावजूद भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.

आनेवाले समय में संविधान को भी खतरा

भारत जोड़ो यात्रा नेताजी सुभाष चौक से शुरू होकर बिरसा पार्क कचहरी मैदान तक पहुंची और सभा में तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा आज देश में जिस तरह भय और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, वह आनेवाले समय के लिए काफी घातक है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस तरह संविधान से छेड़छाड़ कर रही है, आनेवाले समय में संविधान को भी खतरा है.

नफरत फैलाने का काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही करती है

उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना अति आवश्यक है. प्रदेश महासचिव सह खूंटी जिला प्रभारी सुरेश बैठा ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने लोक लुभावनी घोषणा करके सत्ता हासिल की. आज के दिन में कहां गया दो करोड़ सरकारी नौकरी? हर वस्तु का दाम सस्ता करने वाले थे, उल्टे सारी वस्तुओं की कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया है. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पूरे देश में कहीं भी नफरत का माहौल नहीं दिखा, हर जगह प्रेम और सद्भावना का माहौल था. उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने का काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही करती है. रवि मिश्रा ने कहा कि आज उनको समझने की आवश्यकता है, ताकि यह नफरत देश के लिए खतरा न बन पाए और फिर से अखंड एवं समृद्ध भारत का निर्माण हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *