कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भूमि संरक्षण और लाह केंद्र का किया औचक निरीक्षण, कार्य में सुस्ती पर जताई नाराजगी
रांची, 17 जुलाई — झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को रांची भूमि संरक्षण कार्यालय और नामकुम के सिदरौल स्थित भगवान बिरसा मुंडा लाह मूल्य संवर्धन शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने योजनाओं की धीमी गति और कर्मचारियों की कार्य संस्कृति पर नाराजगी जताई।
🗂️ योजनाओं की धीमी प्रगति पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक, और तालाब जीर्णोद्धार जैसे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधायकों के अनुशंसा पत्रों के अनुरूप स्थलीय निरीक्षण में सुस्ती स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया कि अक्टूबर तक योजनाओं की शुरुआत सुनिश्चित की जाए।
📋 योजना अनुमोदन की समय-सीमा तय
- अगस्त अंत तक JE और AE करेंगे स्थलीय निरीक्षण
- सितंबर में सूची तैयार कर उपायुक्त को भेजा जाएगा अनुमोदन हेतु
- बीडीओ और सीओ द्वारा जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी
🏭 लाह केंद्र में संसाधनों की लापरवाही पर निर्देश
नामकुम के लाह मूल्य संवर्द्धन केंद्र में मंत्री ने प्रशिक्षण उपकरण, लाह गोदाम और प्रसंस्करण इकाइयों की हालत देखी। उन्होंने उपकरणों के रख-रखाव में लापरवाही पर सुधार के निर्देश दिए और कहा कि अधिक से अधिक किसानों को लाह प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि राज्य को लाह उत्पादन में अग्रणी बनाया जा सके।
