आफताब अंसारी की मौत पर सियासत गरम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
रामगढ़ में पुलिस हिरासत से लापता हुए आफताब अंसारी की मौत के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि यह मौत कोई संयोग नहीं, बल्कि एक साजिश है। उन्होंने कहा कि आफताब को बजरंग दल के दबाव में हिरासत में लिया गया और अब वह मृत अवस्था में मिला है। उन्होंने इस घटना को संविधान, कानून और इंसानियत पर हमला करार दिया।
BJP और बजरंग दल पर निशाना साधते हुए डॉ. अंसारी ने सवाल उठाया, “क्या अब झारखंड में कानून नहीं, बजरंग दल का राज चलेगा?” उन्होंने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया और आरोप लगाया कि उनके भड़काऊ बयानों ने राज्य का माहौल बिगाड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि दोषी चाहे वर्दी में हो या भगवा में, बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, हिंदू टाइगर फोर्स जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
डॉ. अंसारी ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि दिल्ली से लौटते ही वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, “जब तक आफताब को न्याय नहीं मिलेगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”
