रांची विश्वविद्यालय के “स्कूल ऑफ योगा” में बीएससी यौगिक विज्ञान (B.Sc Yogic Science) सत्र 2023- 2026 में नामांकन आरंभ हो चुका है. इच्छुक विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. “स्कूल ऑफ योगा” विगत कई वर्षो से अनेक उपलब्धियों का केंद्र रहा है. यहाँ के विद्यार्थी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय (All India inter University) योग प्रतियोगिता में रास्ट्रीय स्तर पर रजत पदक विजेता रहे.
यहाँ के विद्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवा दे रहे
राष्ट्रीय खेल, अहमदाबाद (National games, Ahmedabad) एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता, नेशनल योग चैंपियनशिप में पदक विजेता रहे. साथ ही साथ “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” में कांस्य पदक विजेता रहे. यहाँ के विद्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे हैं, जैसे- गुरुनानक स्कूल, डीएवी नंदराज, जीडी गोएंका, टौरियान वर्ल्ड स्कूल, डीपीएस गया, संत माइकल, जिला स्वास्थ्य समिति सदर एवं कई हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.
NET JRF में 15 से अधिक विद्यार्थी का चयन
विभाग के विद्यार्थी विदेशों में भी कार्यरत है. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET JRF ) में भी 15 से अधिक विद्यार्थी का चयन हो चुका. “स्कूल ऑफ योगा” सामाजिक दायित्यों के निर्वहण में भी प्रयासरत है. वृद्ध नागरिकों के लिए योग शिविर का आयोजन किया जा चुका है.
विद्यार्थी गतिविधियों में भाग ले सर्वांगीण विकास कर रहे
यहाँ के विद्यार्थी यज्ञ, कर्मयोग आदि कई गतिविधियों में भाग ले कर अपना सर्वांगीण विकास कर रहे हैं. निदेशक डॉ मधुलिका वर्मा व समन्वयक डॉ गुरु चरण साहू के मार्गदर्शन में यह विभाग निरंतर आगे बढ़ रहा है.