झारखंड में पांच आईएएस को अतिरिक्त प्रभार, कार्मिक विभाग ने जारी  की अधिसूचना

झारखण्ड राँची

रांची : झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति रांची, अतिरिक्त प्रभार नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापित सूरज कुमार के 22 मई से 16 जून तक आयोजित एवं एमसीटी फेज 3 प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के कारण उनके आगमन तक मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी रांची तथा नागरिक सुरक्षा आयुक्त झारखंड रांची का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने शुक्रवार देर रात को ही अधिसूचना जारी कर दी है.

झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक के लौटने तक अजय कुमार सिंह को प्रभार

निदेशक हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित आकांक्षा रंजन अतिरिक्त प्रभार प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड रांची तथा प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट रांची के एमसीटी ट्रेनिंग में जाने की वजह से इनके प्रशिक्षण से वापस लौटने की अवधि तक अजय कुमार सिंह क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार रांची क्षेत्र को अपने कार्यों के साथ निदेशक हस्तकरघा रेशम, हस्तशिल्प झारखंड रांची प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक झारखंड का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

मनोहर मरांडी को नगरीय प्रशासन नगर विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार

निदेशक नगरीय प्रशासन नगर विकास एवं आवास विभाग के पद पर पदस्थापित आदित्य कुमार आनंद के प्रशिक्षण से वापस लौटने अवधि तक अपर सचिव नगर विकास विभाग मनोहर मरांडी को अपने कार्यों के साथ निदेशक नगरीय प्रशासन नगर विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उपायुक्त गोड्डा के पद पर पदस्थापित जीशान कमर के प्रशिक्षण में जाने की वजह से उनके स्थान पर रवि शंकर शुक्ला उपायुक्त दुमका को अपने कार्यों के साथ उपायुक्त गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

चंदन कुमार को निबंधक सहयोग समितियां का प्रभार

निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार बरनवाल के प्रशिक्षण में जाने की वजह से उनके वापस लौटने की अवधि तक चंदन कुमार निदेशक कृषि को अपने कार्यों के साथ निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *