राँची : विश्व यक्ष्मा दिवस 2024 के अवसर पर दिनांक 23 मार्च को राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सिविल सर्जन राँची डा० प्रभात कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टी. बी. उन्मूलन 2025 के लक्ष्य प्राप्ति के लिए भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना एवं उस कार्ययोजना को पूरा करने में होने वाली चुनौतियों का निपटारा करने में आपसी सामंजस्य एवं समन्वय की एक रूप-रेखा तैयार करना था.
प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक हेल्थ सेन्टर के लिए आवश्यक प्रचार सामग्री उपलब्ध है : डा. प्रभात कुमार
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. प्रभात कुमार ने उन्मूलन के व्यापक प्रचार- प्रसार की बात कही और बताया कि इस कार्यक्रम अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक हेल्थ सेन्टर के लिए आवश्यक प्रचार सामग्री उपलब्ध है. जिसका विवरण कार्यशाला उपरान्त किया गया. डा. प्रभात ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु जाँच का लक्ष्य दो गुना करने को कहा साथ ही ट्रीटमेंट सक्सेस ‘रेट’ को कम से कम 90% प्राप्त करने की बात कही.
डा. बास्के ने टीबी फ्री पंचायत करने के लिए सबके सहयोग की बात कही
कार्यशाला में डा० एसके बस्के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने एडल्ड वैक्सीनेशन, B.G.G.टीके के बारे में आवश्यक जानकारी साझा की वृथा भविष्य में इसके उपयोग की बात बताई . डा. बास्के ने टी० बी० फ्री पंचायत करने हेतु सबके सहयोग की बात कही तथा इसके लिए पी० आर. आई ‘सदस्यों खास कर मुखिया के सहयोग एवं नेतृत्व द्वारा इसे प्राप्त करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर संतोष व्यक्त किया साथ ही इसमे और अधिक प्रयास की बात कही ।
कार्यशाला में ये रहे शामिल
कार्यशाला में N.T.E.P के सभी कर्मचारी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राकेश राय और सभी सहयोगी N.G.0पार्टनर मेडिकल ऑफिसर रिम्स एवं टी.बी. चैंपियंस शामिल रहे.”विश्व-यक्ष्मा दिवस इस वर्ष आने वाले 15 दिनों तक प्रत्येक ब्लॉक पर मनाया जाएगा जिसमे जाँच से लेकर प्रचार- प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर N.T.E.P द्वारा आयोजित किए जायेंगे.