रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गयी. उन्हें आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अमित की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ
बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उनके साथ पुत्रवधू कल्पना सोरेन थीं. इसकी पुष्टि केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने की है.
2020 में हुआ था कोरोना, गुरुग्राम के मेदांता में हुए थे भर्ती
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (Shibu Soren) कोरोना से संक्रमित हो गए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वे स्वस्थ होकर रांची लौटे थे.