
राँची : आज यहाँ राँची स्थित लॉन बॉल्स स्टेडियम में 21वीं झारखण्ड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गयी. इस अवसर पऱ मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित श्री प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद) ने झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के द्वारा राज्य में वुशु की प्रतिभा को तरासने के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की. छोटे बच्चों के प्रदर्शन को देख कर वे अभिभूत थे.
इस अवसर पऱ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इनके साथ साथ जिला खेल पदाधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार, झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी मिथलेश साहू, मनोज महतो, शैलेन्द्र दुबे आदि ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.
इस 21वीं झारखण्ड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न 15 जिलों के तक़रीबन 300 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लें रहे हैँ. आज के दिन इस प्रतियोगिता के बालक और बालिका के विभिन्न आयुवर्ग के सांदा इवेंट हुये. कल इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड और ताऊलु के इवेंट होंगे.