
Ranchi : नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह ने शनिवार को कोकर स्थित डिस्टिलरी वेंडर मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाजार की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया और उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
प्रशासक ने दुकानदारों से भी अपील की कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और कचरा इधर-उधर न फेंकें. विशेष रूप से उन्होंने नालियों में कचरा न डालने की चेतावनी दी और कहा कि नालों की सफाई आवश्यक है, ताकि गंदगी और मच्छरों का प्रकोप न फैले.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजार परिसर में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के निर्देश भी दिए, ताकि दुकानदारों को सुविधा मिल सके और उन्हें खुले में शौच जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.इस अवसर पर नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, नगर प्रबंधक तथा ज़ोनल सुपरवाइज़र भी उपस्थित थे.