
रांची : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तमाड़ विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार (जदयू) गोपाल कृष्ण पातर उर्फ़ राजा पीटर के पक्ष में बुधवार को पद यात्रा की. साथ ही जनसंपर्क अभियान के तहत छेड़ुआडीह, लुपुंगडीह, उलिलोहर, जामडीह, डीमोडीह सहित अन्य गांवों में जाकर लोगों से राजा पीटर को चुनाव में रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की.
पद यात्रा एवं संपर्क अभियान में मंत्री के साथ अनुप कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, घासीराम महतो, शिवेश्वर सिंह मुंडा, अंबुज यादव, महावीर महतो, बृंदावन महतो, ससोधर महतो, बीरेंद्र महतो सहित अन्य शामिल थे.