रांची : छठ पर्व को लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है. यातायात में बदलाव आकस्मिक सेवा वाले वाहनों पर लागू नहीं होगा.
छठ के दिन सात नंबवर को अलबर्ट एक्का से चडरी जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. सात नवंबर को शहर में दिन के दो बजे से रात आठ बजे तक सभी प्रकार के छोटे मालवाहक के प्रवेश पर रोक. सात नवंबर को दिन के 3:00 बजे से रात आठ बजे तक कांके रोड के चांदनी चौक से राम मंदिर तक ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर पाबंदी. सात नवंबर को प्रात: आठ बजे से रात 11 बजे तक और आठ नवंबर को प्रात: दो बजे से रात आठ बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान उक्त वाहन रिंग रोड का प्रयोग करेंगे. आवश्कतानुसार अन्य मार्गों का डायवर्ट और स्टोप किया जा सकता है.
यहां होगी गाड़ियों की पार्किंग
– रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग- नगर निगम पार्क के सामने और रोड किनारे.
-एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जाने वाला मार्ग-रोड किनारे.
-जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब जाने वाला मार्ग- नागाबाबा खटाल व रोड किनारे.
-राम मंदिर से कांके डैम जाने वाला मार्ग- सीएमपीडीआइ, गांधीनगर व रॉक गार्डेन.
-जेल तालाब- रोड किनारे, लालपुर यातायात थाना के पास.
-सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाला मार्ग-सर्जना चौक और अलबर्ट एक्का चौक के बीच बना पार्किंग.
-चुटिया से स्वर्णरेखा मार्ग- सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में.
-बनस तालाब- रोड किनारे.
-किशोरगंज से बड़ा तालाब जाने वाला मार्ग- रोड किनारे.
-डाेरंडा का बटन तालाब(देवेंद मांझी चौक)- निवारणपुर में.
-शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाला मार्ग- शालीमार बाजार में.
-शहीद मैदान से छठ तालाब जाने वाला मार्ग-शहीद मैदान में.