रांची : आज शनिवार को रांची जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा (Annual Genral Meeting) सत्र 2023 -24 जेएससीए परिसर में सम्पन्न हुआ।इस आम सभा की अध्यक्षता श्री अविनाश कुमार ने की ।साथ ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री संजय सहाय जी भी मौजूद रहे आम सभा के सभी प्रस्तावित एजेंडा को सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किए। वर्तमान कमिटी को ही अगले कार्यकाल के लिए सभी सदस्यों ने सर्व सम्मतिअनुमोदित किया गया.
जिसकी सूची इस प्रकार है:
श्री अविनाश कुमार (अध्यक्ष)
श्री राज कुमार शर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष)
श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष)
श्री सुनील कुमार (उपाध्यक्ष)
श्री विभूति भूषण प्रसाद (उपाध्यक्ष)
श्री शैलेन्द्र कुमार (सचिव)
श्री सौमित्र पटनायक (कोषाध्यक्ष)
कार्यकारणी सदस्य
श्री चंचल भट्टाचार्य
अनवर मुस्तफा
मोहम्मद उजैर
श्री सुरेश कुमार
मुजफर अली
रमेश कुमार