आईईडी ब्लास्ट में घायल एसआई से मिले आईजी

यूटिलिटी

रांची : चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में गुरुवार सुबह नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान से रांची जोनल आईजी अखिलेश झा ने मुलाकात की और उसका हालचाल जाना.

उल्लेखनीय है कि आज सुबह ही चाईबासा के जराइकेला के बलिबा जंगल में नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट में विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन के एसआई जितेंद्र दानी घायल हो गए थे. बाद में घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाकर स्थानीय राज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जवान के लेफ्ट पैर की एड़ी में चोट है. डॉक्टर का कहना है कि जवान खतरे से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *