हटाए गए रामगढ़ एसपी, डीजीपी ने रामगढ़ के टाउन थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

राँची रामगढ़

रांची : राज्य सरकार ने रामगढ़ एसपी का तबादला कर दिया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. रामगढ़ एसपी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. रामगढ़ एसपी के पद पर किसी भी अफसर का पदस्थापन नहीं किया गया है. बीते एक मार्च को विमल कुमार को रामगढ़ जिले का नया एसपी बनाया गया था. इससे पूर्व वो सरायकेला के एसपी थे.

वहीं दूसरी ओर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रामगढ़ के टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरा मामला एएसआई राहुल कुमार के मौत से जुड़ा हुआ है. एएसआई राहुल कुमार के अस्वाभाविक मौत हुई थी, आरोप है कि टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के द्वारा लगातार किसी प्रकार का उस पर दबाव बनाया जा रहा था, इसी वजह से उनकी अस्वाभाविक मौत हुई है. डीजीपी ने अजय कुमार साहू को निलंबित करते हुए आदेश दिया है कि इस संबंध में वह अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *