रामगढ़ : जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में बरका सायल डी कोलियरी में अपराधियों ने एक बार फिर दहशत फैलाई है. यहां सोमवार की देर रात एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई. मंगलवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि किस आपराधिक गिरोह के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, इसका पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सीसीएल के सयाल डी कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा माइनिंग का काम किया जा रहा है. उस कंपनी से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. सोमवार के दिन रात आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और उन लोगों ने वहां खड़ी जेसीबी मशीन में आग लगा दी. साथ ही दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना के सूचना मिलते ही मंगलवार को पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
चार दिन पूर्व भी अपराधियों ने की थी गोलीबारी
पुलिस के अनुसार नकाबपोश अपराधियों ने चार दिन पहले ग्राम सरिया में नीतीश नामक व्यक्ति के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की थी. यह वारदात भी रंगदारी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. लेकिन पुलिस अभी भी उन अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है. चार दिन में यह दूसरी घटना है जब अपराधियों ने वहां गोली चलाई है.