भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भागलपुर के गोराडीह प्रखंड स्थित मुक्तापुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू परिवार का नाम लिए बिना कहा कि हमारी मूर्खता से वह आ गया था. उसमें हमारा भी सहयोग था. फिर वह गड़बड़ करने लगा. हमें भी लगा कि गड़बड़ करता है .लालू यादव को जब सात साल के बाद पद छोड़ना पड़ा तो अपने पत्नी को भी मुख्यमंत्री बना दिया.
जदयू ऐसी पार्टी है इसके लोग इधर-उधर नहीं करते हैं
सीएम नीतीश ने कहा कि पति-पत्नी दोनों बन गए. उसके बाद बेटा, बेटी, बाल बच्चा यही सबके फेरा में लगा रहता है. जदयू ऐसी पार्टी है इसके लोग इधर-उधर नहीं करते हैं. अपने परिवार के लिए कुछ नहीं करते हैं. मैं इतने दिनों से पार्टी में हूं. अपने परिवार को कभी आगे नहीं बढ़ाया. अपने परिवार के लिए नहीं कुछ किया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं की तरक्की की बात करते हुए कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे. तो महिलाओं की उत्थान के लिए कमेटी बनाया गया था. उसे राष्ट्रीय नियम में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण की बात हुई थी. हम उसमें सदस्य थे.
हमारे समय में इंजीनियरिंग में नौकरी नहीं मिलती थी
नीतीश कुमार ने कहा कि जब पहली बार 2005 में हमारी सरकार बनी तो मुखिया के चुनाव में हमने महिलाओं को आरक्षण दिया. फिर नगर निकाय में भी आरक्षण दिया. अब नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत तक आरक्षण है. हमने बेटियों के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना चलाई. बेटियां अब स्कूल जाने लगी है. स्कूल बनवा दिए हर तरफ महिलाएं आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी आंदोलन में हम जेल गए थे. हमारे समय में इंजीनियरिंग में नौकरी नहीं मिलती थी. इसलिए हमने इंजीनियरिंग के छात्रों को साथ लेकर आंदोलन किया और हम जेल गए थे. तब हम भागलपुर जेल में बंद थे. जब मुख्यमंत्री बन गए तो भागलपुर आते जाते रहे. जन्मभूमि से और भागलपुर से हमारा गहरा रिश्ता है.
2005 से पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. क्या हालत थी आप लोग जानते हैं. बिहार की अब हर तरफ तरक्की है. पहले हिंदू मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था. अब किसी प्रकार का झगड़ा नहीं होता है. हमने 8 हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी करवा दी है और एक हजार कब्रिस्तान को चिन्हित किया गया है. उसकी भी घेराबंदी जल्दी ही कर दी जाएगी. पहले स्वयं सहायता समूह नहीं था. हमने स्वयं सहायता समूह बनाकर जीविका बनाई. अब बिहार में 10 लाख से ऊपर जीविका कार्य कर रही हैं. यह जीविका देश भर में आजीविका कहलाएगी.
मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भागलपुर से जदयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार अजय मंडल को भारी मत देकर जिताने के लिए लोगों से वोट मांगे. इस मौके पर राजीव कांत मिश्रा, राज्यसभा सांसद संजय झा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री विजय चौधरी, कहकशां परवीन, शाह फकरे आलम हसन ने सभा को संबोधित किया. जनसभा में अधिकांश महिलाओं के साथ लगभग 3000 से अधिक पुरुष नौजवान पहुंचे थे.