पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज कहा कि नागालैंड में पार्टी के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष ने वहां भाजपा को समर्थन का पत्र दिया है, जिसकी हमलोगों को कोई जानकारी नहीं दी गयी. यह घोर आपत्तिजनक है. हमलोगों के बिना सहमति के ऐसा किया गया है. यही वजह है कि नागालैंड की पार्टी इकाई को ही भंग कर दिया है. अब वहां नए सिरे से संगठन का गठन होगा.
हमारी पार्टी का साफ मानना है कि हम भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के सिद्धांतों को बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी का साफ मानना है कि हम भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे. इसके पहले भी दूसरे जगह हमारे जीते हुए विधायकों को भाजपा ने शामिल करा लिया था. मणिपुर और अरुणाचल में भी भाजपा ने ऐसा ही किया है. हमारी पार्टी ऐसे सिद्धांतों पर नहीं चलती.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी अफाक अहमद खान ने पूरे जदयू कमेटी को भंग करने से संबंधित पत्र भी जारी किया है. अब नए सिरे से वहां कमेटी बनाई जाएगी.