हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मुलाकात कर अबुआ आवास योजना में अल्पसंख्यक लाभार्थी के संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
साजिद अली खान ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड सरकार ने गरीब एवं असहाय लोगों के लिए एक क्रांतिकारी योजना राज्यवासियों को दिया है लेकिन दुर्भाग्यवश इस योजना का लाभ हजारीबाग जिले के कई अल्पसंख्यक वंचित हैं. प्रत्येक पंचायत में मात्र 5 से 10 को अल्पसंख्यकों इस योजना का लाभ मिल रहा है. अल्पसंख्यक बहुल पंचायत में भी संख्या में बढ़ोतरी नहीं की गई है.