राँची : 13 फरवरी से 17 फरवरी तक पुणे में होने वाली नेशनल मास्टर एथलेटिक्स का आयोजन हो रहा है जिसमें आज झारखंड मास्टर के खिलाड़ियों को हटिया से पुणे के लिए ट्रेन से रवाना हुए. सभी खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए स्टेशन पर पहिए जिसमे चंदन साहू, भारत साहू, सुनील साहू, राजू साहू, स्टेशन पर आकर फुल और गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर सभी खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन हटिया छोड़ने आए और सभी को बहुत बहुत बधाई दिए. शभी खिलाड़ी को बेस्ट ऑफ लक टीम के साथ झारखंड मास्टर के सचिव लक्षमण राम साथ में जा रहे है.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/02/master-1.jpg)