XISS 1

XISS में वार्षिक उत्सव ‘’पनाश 2023’’ का आगाज़

राँची

रांची : जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस) रांची के कैंपस में दो-दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘पनाश 2023’ 9 फरवरी, गुरुवार को शुरू हुआ. इस दो-दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों और कॉलेजों के बीच प्रतिस्पर्धा, अंताक्षरी और लाइव संगीत की प्रतियोगिता होगी.

निदेशक डॉ जोसफ ने महोत्सव का उद्घाटन किया

एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे ने महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा, “हमने समय और परिस्थितियों में ढलने का वो हुनर दिखाया है, जो हर पेशेवर के लिए आवश्यक है, जिसे हमने अपने साथ- साथ अपने छात्रों में भी विकसित करने की कोशिश की है. मैं कैंपस में इन दो दिनों में अनेक प्रतियोगिताओं और कल्चरल कार्यक्रमों का संगम देखना चाहता हूँ, जिसका छात्र न सिर्फ से आनंद ले अपितु कुछ सीखें भी.

शुरुआत रनाथन से हुई, आकाश मुंडा व उज्जश्वेता विजेता

पहले दिन की कार्यक्रमों की शुरुआत रनाथन से हुई, जो एक्सआईएसएस कैंपस से शुरू हुई और कांटाटोली चौक पर ख़त्म हुई, जिसमें आकाश मुंडा विजेता रहे, वहीँ दूसरा स्थान अभिषेक गादी, दोनों झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय से, ने जीता और एक्सआईएसएस के अंकित कुमार भारद्वाज ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि, महिला वर्ग में रनाथन की विजेता उज्जश्वेता, दूसरे स्थान पर श्रेया टोपनो और तीसरे स्थान पर साक्षी जैन, सभी एक्सआईएसएस की रहीं.

स्कैवेंजर हंट में टीम एस को पहला स्थान

स्कैवेंजर हंट में सेंट जेवियर्स कॉलेज की टीम एस ने पहला स्थान हासिल किया, टीम आर्कटुरस ने दूसरा स्थान और एक्सआईएसएस की टीम रॉकेट ने तीसरा स्थान हासिल किया. रंगोली प्रतियोगिता के विजेता मारवाड़ी कॉलेज की प्रांजलि, प्रियांशु शर्मा, सर्वेश गुप्ता व रिधिमा द्विवेदी रहीं.

ओपन माइक में बिप्लव कुमार रहे विजेता

ओपन माइक के विजेता बिप्लव कुमार रहे, दूसरे स्थान पर कुमार संकेत रहे और तीसरे स्थान पर एक्सआईएसएस की शांबवी रहीं. अन्य कार्यक्रम जैसे कि इट्सी बिट्सी और ऑन योर टोज में छात्रों की अधिकतम भागीदारी देखी गयी. शाम को फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसे सभी ने खूब सराहा. सेंट जेवियर्स कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड सहित अन्य कॉलेजों के छात्र भी इस दो दिवसीय पनाश 2023 के आयोजन में भाग ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *