रांची : राजनीति में किसी एक व्यक्ति का विचार नहीं, बल्कि सामूहिकता के बोध के साथ अनेक विचारों को समाहित करना महत्वपूर्ण होता है. कल की चिंता से पहले हमें आज लिए जा रहे राजनीतिक फैसलों के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है. यदि हम आज गंभीर नहीं हुए तो आने वाले समय में हमें इसका नुकसान उठाना होगा. यह बातें आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने रविवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही.
रांची के कई युवाओं ने थामा पार्टी का दामन
इस दौरान मो. सरफराज आलम और मो. शाहनवाज आलम के नेतृत्व में रांची शहर के सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल हुए सभी युवा साथियों का स्वागत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि राजनीति किसी एक व्यक्ति के विचार से नहीं, बल्कि अनेक विचारों को एक जगह समाहित करने से चलती और सशक्त दिखती है. राजनीति में सामूहिकता को प्लेटफार्म देने का काम आजसू पार्टी करती है. पार्टी में सभी की भावनाओं का सम्मान होता है. भावनाओं के सम्मान और विचारों को राज्य के विकास में लगाना हमारा लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि इंडी अलायन्स सिर्फ चुनाव लड़ने और जीतने की कोशिश तक ही सीमित है. इसमें देश और देशवासियों की तरक्की नहीं दिखाई देती है. देश एवं देशवासियों के प्रति इनकी कोई जवाबदेही नजर नहीं आती है.
पार्टी में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता
अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बहादुर सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उनकी याद में एक मिनट का मौन रख कर उन्हें नमन किया गया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहादुर ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने अपनी सोच और ऊर्जा से पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया था. पार्टी में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.
इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता, केंद्रीय सांगठनिक सचिव एस अली, केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे.