Ranchi : 40वीं सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता जो दिनांक 6 -14 जनवरी 2024 तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में चल रही है. जिसमें झारखंड के इंडियन राउंड के तीरंदाज योगेंद्र हिस्सा एवं समीर बेहरा शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों तीरंदाज फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. वही झारखंड के बालिका वर्ग में जोन्हा रांची की लक्ष्मी कुमारी 30 मीटर की दूरी में रजत पदक एवं लवली कुमारी ने 20 मीटर की दूरी में स्वर्ण पदक झारखंड को दिलाया. झारखंड के इंडियन राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के तीरंदाज को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
![archery](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/01/archery.jpg)