सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडा गांव में बुधवार रात हाथी भगाने के दौरान हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया. कुआं लगभग 15-20 फीट गहरा है और उसमें पानी नहीं है. वन विभाग की टीम गुरुवार की सुबह अंडा गांव पहुंची. दो जेसीबी की मदद से बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि चांडिल क्षेत्र के अंतर्गत आंडा गांव में चौका पालना एलीफेंट ड्राइंग टीम द्वारा एलीफेंट को ड्राइंग कराने दौरान हाथी का बच्चा सूखे कुएं में गिर गया. रातभर हाथी चिंघाड़ता रहा. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से 15 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूम रहा है. हाथियों का झुंड किसानों की फसलों और घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है.