रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा हमारे देश में विविधता में एकता है, जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है. प्रधानमंत्री की ओर से प्रारम्भ इस कार्यक्रम के तहत हमारे देश के एक क्षेत्र के युवा दूसरे क्षेत्र की संस्कृति से अवगत हो रहे हैं. आपस में संवाद कर रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भाषाएं, खान-पान, रीति रिवाज, परम्पराएं इत्यादि अलग-अलग हैं. इस कार्यक्रम के तहत देश के युवा इसको भी आत्मसात कर रहे हैं.
राज्यपाल मंगलवार को राज भवन में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत ‘युवा संगम’ कार्यक्रम में बोल रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते हैं, भविष्य के निर्माता होते हैं. युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर एवं संयमित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े. इससे आपकी प्रगति होगी और देश की भी प्रगति होगी. प्रगति के लिए मन से नकारात्मक भाव निकालना आवश्यक है. अपने ज्ञान का सकारात्मक उपयोग करें. जीवन में असफलता भी आती है लेकिन असफलता और अवसाद से आगे बढ़कर हमें लगातार कार्य करने की जरूरत है. राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में एनआईटी कुरुक्षेत्र, हरियाणा तथा आईआईआईटी, रांची से आए प्रध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया.